7 साल का यह बच्चा, सांपोंं से करता है दोस्ती: देखें VIDEO
सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा पर यह सच है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के पठादा गांव में रहने वाला एक 7 साल का बच्चा सांपों के साथ दोस्ती करता है. आस-पास के लोग इस बच्चे को सांपों के साथ खेलते देखकर दंग रह जाते है. देवेश नाम का यह बच्चा खिलौनों से खेलने की उम्र में सांप से खेलता है. यह बच्चा कहीं भी सांप देखता है तो उन्हें पकड़ लाता है, नहलाता है, मालिश करता है और बाद में दूध भी पिलाता है. देवेश का कहना है कि सांप उसके सपने में आते हैं. जिसके बाद वह सांपो को पकड़ कर घर लाता है. उसे न तो कोई दोस्त अच्छा लगता है और न ही पढ़ाई में मन लगता है. सांप ही उसकी जिंदगी हैं, और वही उसके दोस्त भी हैं. बच्चे के पिता का कहना है कि 3 साल की उम्र से ही देवेश सांपो को जंगल से पकड़ कर लाता था और फिर उनके साथ ही खेलता था.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2NAfjkP
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2NAfjkP
No comments: