Header Ads

Breaking News
recent

उड़ती फ्लाइट में कोबरे सांप ने मचाई सनसनी

क्या आपने कभी सोचा शानदार लक्ज़री सर्विस वाली फ्लाइट में अचानक कभी आपके गोद में कभी ज़हरीला सांप भी आकर गिर सकता है. संगरुर से यह चौंका देने वाले घटना सामने आयी है. संगरुर के कपड़ा व्यपारी अस्वनी गुप्ता 28 जुलाई 18 को अपने बेटे नमन गुप्ता के साथ 12 बजे दोपहर को इंडिगो की फ्लाइट से चंडीगढ़ से मुम्बई की यात्रा कर रहे थे. फ्लाइट को उड़ान भरे करीब एक घंटा ही हुआ था. तभी अचानक कोबरा का एक छोटा बच्चा अस्वनी गुप्ता की छाती पर आ गिरा. जिसे देखने के बाद आस पास के सह यात्री चौंक गए. अस्वनी के बगल में बैठे बैठे मोगा के मुसाफिर नवीन बांसल और नमन गुप्ता ने एकदम से अस्वनी के ऊपर गिरे सांप के बारे में बताया आनन फानन में कोबरा को कपड़े से झटक अलग किया. इसी बीच कोबरा रेंग कर सीट के नीचे चला गया. इस दौरान उन्होंने कोबरा की फोटो मोबाइल से ली और एयर होस्टेज को बुलाकर मामले के बारे में बताया. इस पर एयर होस्टेज ने मामले की जानकारी कैप्टन को देने की बात कही लेकिन जहाज में डर न फैल जाए इसलिये पीड़ितों को शांति बनाए रखने के लिए कहा.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2KoQba2

No comments:

Powered by Blogger.